महिला वकिल के गले से दिनदहाड़े चैन छीनकर भगा चोर, बैंक के CCTV कैमरे मे हुआ कैद

महिला वकिल के गले से दिनदहाड़े चैन छीनकर भगा चोर, बैंक के CCTV कैमरे मे हुआ कैद

IMG 20230705 WA0217


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत अजाक्स थाने  के गेट के बाहर स्टेट बैंक के समीप कल दोपहर एक बदमाश द्वारा महिला अधिवक्ता की सोने चेन लूटने का मामला सामने आया है। पूरा मामला CCTV में कैद हो गया है। मामला इस प्रकार है की शहर के ड्रीम लैण्ड सीटी कॉलोनी निवासी एक महिला वकिल अपने भतीजे के साथ स्कूटी से कोर्ट जा रही थी तभी सिटी कोतवाली थाने के पास भारतीय स्टेट बैंक के सामने से पीछे से एक चोर दौड़ता हुआ आया और महिला जे गले से सोने की चैन छीनकर भाग निकला।

जिसका सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना मिलते ही हरदा अधिवक्ता संघ कोतवाली थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिल राठौर ने बताया की महिला वकिल रेखा राजपूत द्वारा चैन स्नेचिंग का मामला दर्ज करवाया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश की जा रही है सोने की चैन की कीमत करीब 65 हजार रूपये है।

1688370636 picsay

Scroll to Top