राजस्व विभाग वसूली करने बकायादारों की प्रापर्टी करेगा कुर्क

राजस्व विभाग वसूली करने बकायादारों की प्रापर्टी करेगा कुर्क, करोड़ों रुपए की वसूली है बाकी…

कृषि भूमि का डायवर्जन कर व्यावसायिक उपयोग करने वालों से…

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : राजस्व विभाग ने डायवर्जन सहित अन्य वसूली तेज कर दी है। मार्च में करीब तीस करोड़ की वसूली बाकी है। जिसको देखते हुए सभी सर्कलों के तहसीलदारों ने बड़े बकायादारों को नोटिस भेजकर राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं। राशि जमा न करने वालों की प्रॉपर्टी कुर्क की जाएगी। जिले में डायवर्जन, लीज, भू-भाटक सहित सरकारी जमीनों के आवंटन को लेकर सालाना वसूली की जाती है। इसमें सबसे अधिक प्रॉपर्टी डायवर्जन वाली है, जो खेती की जमीन पर व्यावसायिक गतिविधियां कर रहे हैं।

AVvXsEiJw3nuoWiielzhBySOeZVo03bVVP wYPcDo2nHTYR29roNzLhfWcSAWahDsD6Xc14IzliesKTnuTOA79Ik6sXCCVEmNBwoKwPcg foN1KQGI6 us qkUOkxrhU DXbSyAgh6GkLovCn6YkOYmoKoNRebF6jEDMNuE CW9VqR QXkX

उल्लेखनीय है कि कृषि भूमि का डायवर्जन करवा कर व्यावसायिक उपयोग कर रहे लोगों द्वारा समय पर डायवर्सन की राशि जमा नहीं करने के कारण राजस्व विभाग को सरकार द्वारा टारगेट दिया गया है, जिसके चलते राजस्व विभाग का अमला वसूली के लिए कड़े कदम उठाने को बाध्य हो गया है।

Scroll to Top