पेंशनर दिवस का आयोजन हुआ संपन्न
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
टिमरनी – नगर के अग्रवाल कॉलोनी शंकर मंदिर पर पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र भारद्वाज अध्यक्ष नगर परिषद टिमरनी ,विशेष अतिथि शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक श्री मिश्रा , अध्यक्षता प्रहलाद ठाकुर एवं श्री पालीवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ,कार्यक्रम में 80 वर्ष से ऊपर के पेंशनरो का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पेंशनर दिवस कब से मनाया जाता है इसकी जानकारी दी गई ,अध्यक्षी उद्बोधन मुख्य अतिथि श्री भारद्वाज एवं श्री मिश्रा , विशेष अतिथि डॉक्टर महेंद्र कुशवाहा ने देते हुए बताया कि सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाओं जो शासन द्वारा चलाई जा रही है उसकी जानकारी दी एवं उसमें सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर साथियों के द्वारा कविता पाठ भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष सतीश शुक्ला द्वारा किया गया, सभी साथियों ने मिलकर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। आभार कोषाध्यक्ष विजय कुमार दुबे ।संगठन के सचिव शैलेंद्र आचार्य, भागीरथ वर्मा, राजेंद्र शुक्ला एवं साथियों का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट