एक आरोपी को किया कलेक्टर ने जिला बदर एक वर्ष के लिए

एक आरोपी को किया कलेक्टर ने जिला बदर एक वर्ष के लिए

IMG 20220523 195603

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक हरदा की अनुशंसा पर एक आरोपी दिलीप पिता रामभरोस कतिया निवासी वार्ड क्रमांक 3 खिरकिया को आगामी 1 वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं । इस अवधि में यह आरोपी ना केवल हरदा जिले की सीमा में साथ ही पड़ोसी जिलों नर्मदा पुरम, खंडवा , देवास, सीहोर, व  बेतूल जिलों की राजस्व सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेगा। आरोपी दिलीप को आदेश प्राप्ति के 48 घंटे की समय सीमा में उक्त जिलों की सीमाओं से बाहर जाने के आदेश दिए गए हैं।

1651557346 picsay

Scroll to Top