स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में

स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 16 अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट ड्राइव में प्रदान किए गए ऑफर लेटर

IMG 20240105 WA0057


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी।शासकीय स्नातक महाविद्यालय टिमरनी में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में ओपन केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें सत्य माइक्रो कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड एवं ईसाफ कोऑपरेटिव प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों के द्वारा महाविद्यालय से 16 अभ्यर्थियों का चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किया गया। 

Untitled%20design 20231013 124021 0000

प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सुनील बोरासी ने बताया कि दोनों कंपनियों के द्वारा सर्वप्रथम कंपनी प्रोफाइल को विस्तृत रूप से विद्यार्थियों को बताया गया तत्पश्चात इंटरव्यू के माध्यम से सत्य माइक्रो कैपिटल के द्वारा 10 एवं ईसाफ कोऑपरेटिव प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 6 अभ्यर्थियों को चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 अभ्यार्थीयों ने पंजीयन करवाया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जेके जैन के द्वारा की गई साथ ही कार्यक्रम में आइक्यूएसी प्रभारी डॉक्टर सादिया पटेल, सह प्रभारी डॉक्टर महेंद्र तडवाल सहित समस्त स्टाफ उपास्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री सुनीत काशिव के द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य समेत समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया गया।

Scroll to Top