आठ हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ धराया, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

आठ हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ धराया, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय में एक पटवारी को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दो भाईयों की जमीन बंटवारे के नाम पर पटवारी ने घूस मांगी थी। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने लोकायुक्त से की थी।

IMG 20240110 WA0054


प्राप्त जानकारी के मुताबिक घूसखोर पटवारी जिले के डोकारांजी क्षेत्र में पदस्थ है। बता दें कि दो भाइयों में जमीन बंटवारे को लेकर प्रार्थी कृष्ण कुमार डहरिया के साथ 8 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। इसकी शिकायत उसने लोकायुक्त से की थी। शिकायत का परीक्षण करने के बाद 10 जनवरी को लोकायुक्त दल ने आरोपी पटवारी शुभम राय को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

तहसील कार्यालय में ही लोकायुक्त दल ने दस्तावेजी कार्रवाई पूरी की। पटवारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 



Scroll to Top