पांच दिवसीय आध्यात्मिक संत सिंगाजी परचरि पुराण कथा का आयोजन हुआ संपन्न

पांच दिवसीय आध्यात्मिक संत सिंगाजी परचरि पुराण कथा का आयोजन हुआ संपन्न 

IMG 20240114 WA0053


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । पांच दिवसीय आध्यात्मिक संत सिंगाजी परचरि पुराण कथा का आयोजन 10 जनवरी 2024 से आज 14 जनवरी तक वनक्षेत्र के ग्राम बोरी गवलीडाना के बजरंग मंदिर परिसर में हो रहा था जिसका आज भव्य समापन हुआ। संत सिंगाजी के अनन्य भक्त श्री पप्पूजी महाराज के मुखारविंद से संत सिंगाजी की कथा का वाचन किया गया। समूचे क्षेत्र में भक्ति भाव का माहौल रहा।

IMG 20240114 WA0029

समापन अवसर पर विशाल भंडारा प्रसादी का वितरण हुआ ,हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर प्रसादी ली। आसपास के ग्रामो सहित वनग्राम बोरी के सालकराम यादव ,रामचरण यादव ,लखनलाल खरे, सीताराम सोलंकी,सचिव नवीन विश्वकर्मा ,रामदास यादव,नारायण यादव, झुमकलाल मार्को सरपंच ,सुन्दर लाल मवासे महुखाल द्वारा कथा पुराण आयोजन में विशेष योगदान दिया गया।

Scroll to Top