भाजपा हरदा सदस्यता का विशेष अभियान 4 से 6 अक्टूबर, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी पंकज जोशी ने सदस्य बनाकर की शुरुआत

IMG 20241004 WA0236

हरदा । भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के द्वितीय चरण में विशेष सदस्यता महाभियांन की शुरुआत संभागीय प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी द्वारा प्रताप टॉकीज चौराहे पर पहुंचकर सदस्यता करवाकर की । यह विशेष सदस्यता अभियान 4 से 6 अक्टूबर को चलाया जाएगा जिसमें मतदान केंद्र पर कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे इस अवसर पर सदस्यता के प्रभारी देवी सिंह सांखला, विनोद गुर्जर ,नितेश बादर, राजू कमेडिया, अजय शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा आईटी सेल प्रभारी दीपक नेमा ने दि।

1726326145 picsay

Scroll to Top