चैक बाउंस मामले में लंबे समय से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चैक बाउंस मामले में लंबे समय से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

60802639

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। चैक बाउंस मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। चैक बाउंस मामले में रन्हाई कला निवासी नारायण गुर्जर काफी दिनों से फरार था आरोपी पर धारा 138 का वारंट काफी समय से जारी था जिसे लेकर पुलिस को आरोपी की तलाश था। आज पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है नगर निरीक्षक ए आर खान की पहल से लगातार वारंटी की धरपकड़ जारी है।

IMG 20240118 WA0062


Scroll to Top