हरदा की अग्नि दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरई से 2 लाख रुपये, घायलों को एक लाख रुपये दिये जायेंगे

हरदा की अग्नि दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक

मृतक के परिजनों को पीएमएनआरई से 2 लाख रुपये, घायलों को एक लाख रुपये दिये जायेंगे

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । प्रदेश के हरदा जिले की अग्नि दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने शोक जताते हुए एक्स पर ट्वीट किया है । श्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूँ। उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों। स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरई से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को एक लाख रुपये दिये जायेंगे. 50,000: पीएम @नरेंद्र मोदी

IMG 20240206 155614

Scroll to Top