हरदा पटाखा फेक्ट्री विस्फोट की जांच 3 सदस्यीय समिति करेगी, प्रमुख सचिव गृह समिति के होंगे अध्यक्ष

हरदा पटाखा फेक्ट्री विस्फोट की जांच 3 सदस्यीय समिति करेगी, प्रमुख सचिव गृह समिति के होंगे अध्यक्ष

IMG 20240206 191329


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हरदा में हुई पटाखा फेक्ट्री में विस्फोट की घटना की संपूर्ण जांच के लिए 03 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है । प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे समिति के अध्यक्ष होंगे। समिति के सदस्य अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता जयदीप प्रसाद और सचिव लोक निर्माण विभाग आर.के. मेहरा है।

समिति संपूर्ण घटना के कारणों की विस्तृत जांच आयुध अधिनियम के तहत विस्फोटकों का संधारण एवं मध्यप्रदेश औद्योगिक नियोजन  (स्थायी आदेश) संशोधन अधिनियम 1961 के प्रावधानों के अनुरूप करेगी। समिति अपनी जांच रिपोर्ट में स्पष्ट करेगी कि किन परिस्थितियों उक्त घटना घटित हुई? समिति को अपनी रिपोर्ट में घटना के प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी के निर्धारण का दायित्व भी सौंपा गया है। साथ ही इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समिति अपनी अनुशंसायें भी देगी।

Scroll to Top