हरदा जिले से अपहृत नाबालिक बालिका महाराष्ट्र में मिली, आरोपी युवक पर दुष्कर्म पाक्सो सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मामला दर्ज

IMG 20241009 220621

हरदा । जिले की हंडिया थाना पुलिस ने अपहृत नाबालिक बालिका को खोजने में एवं आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे द्वारा गुम नाबालिक बालक /बालिकाओ को दस्तयाब करने के निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना हंडिया की पुलिस टीम द्वारा नाबालिक अपहृता को दस्तयाब करने व आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है। 

1726326145 picsay

यह था पूरा मामला : दिनांक 05/10/24 को हंडिया थाना क्षेत्र फरियादी पिता ने रिपोर्ट किया की मेरी नाबलिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है रिपोर्ट पर अपराध 211/24 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान, दिनांक 08/10/24 मुखवीर सूचना तंत्र विकसित कर अपहर्ता व संदेही की जानकारी जिला लातूर महाराष्ट्र में मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर महाराष्ट्र रवाना किया गया। जहाँ से अपहर्ता नाबालिक बालिका व संदेही देवलाल पिता सिरकीसर कोरकू उम्र 20 साल निवासी कचबैडी को हमराह लेकर थाना लाया गया। अपहर्ता को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। अपहर्ता के कथन के आधार प्रकरण आरोपी के विरुध्द धार 87,64 BNS 5एल/6 पाक्सो एक्ट का इजाफ कर दिनाक 09/10/24 को आरोपी देवलाल पिता सिरकीसर कोरकू उम्र 20 साल निवासी कचबैडी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी निरी. अमित भावसार, सउनि नानकराम कुशवाह, पआर 397 विजेन्द्र तोमर, 368 दीपक जाट, मा.आर 390 सलोनी की रही।

Scroll to Top