किसानों के रूपए चोरी करने वाला अपराधी हुआ गिरफ्तार, 3 लाख रुपए बरामद

किसानों के रूपए चोरी करने वाला अपराधी हुआ गिरफ्तार, 3 लाख रुपए बरामद

IMG 20240324 125510

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। पुलिस अगर ठान ले तो अपराधी कहीं भी छुप जाये बच नहीं सकता है। पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के नेतृत्व एवं लगातार कुशल मानिटिरिंग से हरदा पुलिस को किसानों का थैला चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने राजगढ़ जिले के ग्राम कडिया निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन लाख रूपए बरामद किए हैं।

IMG 20240323 WA0103

जानकारी के अनुसार गत 18 मार्च को हरदा नगर में राठी पेट्रोल पंप के पास, खिरकीया नगर में अनाज मंडी व जीपी मॉल हरदा के सामने तीन स्थानों से अलग-अलग घटना में किसानों के थैला चोरी हो गए थे। इस पर हरदा पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 174/24, 175/24 एवं छीपाबड़ थाने में भी धारा 379 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

उक्त अपराध के अज्ञात आरोपी व माल बरामदगी हेतु एसपी श्री चौकसे द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपी को 24 घंटे के भीतर ट्रेस किया गया। ट्रेस करने पर पता चला कि आरोपी रवि पिता बृजमोहन सिसोदिया जाति सांसी निवासी ग्राम कडिया थाना बोड़ा जिला राजगढ का रहने वाला है। उसे 23 मार्च को भोपाल से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में चोरी मशरूका लगभग 3 लाख रूपए बरामद किए। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में सुबेदार उमेश ठाकुर, उप निरीक्षक अनिल गुर्जर, सीताराम पटेल, मनीष चौधरी, पुरूषोत्तम गौर, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र श्रीवास्तव, संदीप कुश्वाह, संजय ठाकुर प्रधान आरक्षक तुषार धनगर, करण साहू, आरक्षक सजन ठाकुर, कमलेश परिहार, मयंक चौहान, मनोज दोहरे, लोकेश सातपुते, त्रिवेन्द्र तोमर, वीरेन्द्र राजपूत, शैलेन्द्र परमार आदि ने महती भूमिका निभाई।

Holika%20Dahan372~405

आदतन अपराधी है गिरफ्तार आरोपी

किसानों के रुपये से भरे बैग चोरी करने वाला आरोपी रवि पिता बृजमोहन सिसोदिया जाति सांसी निवासी ग्राम कडिया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ आदतन अपराधी है।

1. थाना – गोला का मंदिर ग्वालियर, अपराध क्र. 175/09 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट

2. थाना – राजापेढ अमरावती महाराष्ट्र, अपराध क्र. 325/11 धारा 380, 454 भादवि

3. थाना अवधुतवाडी यवतमाल महाराष्ट्र, अपराध क्र. 337/11 धारा 392 भादवि

4. थाना – राजापेठ अमरावती महाराष्ट्र, अपराध क्र. 387/11 धारा 379 भादवि

5. थाना – राजापेठ अमरावती महाराष्ट्र, अपराध क्र. 389/11 धारा 380 भादवि

6. थाना – राजापेठ अमरावती महाराष्ट्र, अपराध क्र. 386/11 धारा 379 भादवि

7. पुलिस थाना – गाडगे नगर अमरावती महाराष्ट्र, अपराध क्रमांक. 545/11 यू/एस 379 आईपीसी

8. थाना – मदनगंज अजमेर राजस्थान, अपराध क्र. 34/23 धारा 457, 380 भादवि

Scroll to Top