पेंशनर संघ एवं वरिष्ठ जन होली मिलन समारोह हुआ संपन्न

पेंशनर संघ एवं वरिष्ठ जन होली मिलन समारोह हुआ संपन्न 

IMG 20240401 102428

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी। यादव गार्डन टिमरनी में पेंशनर संघ एवं वरिष्ठ जन होली मिलन समारोह संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में सदस्य लोग शामिल हुए । सतीश शुक्ला अध्यक्ष ने बताया गोपाल मंडल और श्याम मंडल द्वारा भजन एवं फाग गीत प्रस्तुत किए गए जिसमें सभी उपस्थित जन झूम उठे, साथ ही फूलों की होली रंग गुलाल एक दूसरों को लगाकर गले मिलकर मिलन समारोह का आनंद लिया साथ ही सभी ने मिलकर भोजन का भी आनंद लिया।

कार्यक्रम में विजय दुबे कमल सिंह राजपूत सतीश शैलेंद्र रिछारिया राजेंद्र शुक्ला भागीरथ वर्मा रामदास  महेश दीक्षित शैलेंद्र पाल आदि का विशेष सहयोग रहा।सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

1702981119 picsay

Scroll to Top