परेशान हो रहे अन्नदाता मुंग फसल के लिए नहरों मे नहीं पहुँच रहा पानी, छह गावों के किसानो नें शुरू किया धरना
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। विषम परिस्थितियों में फसल उगाकर जनता का पेट भरने वाला अन्नदाता किसान अब भीषण गर्मी में मूंग फसल के लिए नहरों में पानी नहीं आने से परेशान हो रहा है । प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के बाद भी नहरों में पानी नहीं आने से छ: गांव के किसान अंततः नहर किनारे पंडाल लगाकर धरने पर बैठ गये है । किसान दीपक सारन ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम अवगांव कलां, भैरोपुर, बैड़ी, भादुगांव, देवास, अतरसमा की नहरों में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। जिला प्रशासन नहर में पानी नहीं पहुंचने की किसानों की समस्या से अवगत है फिर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है । इसलिए हमने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है । अबगांवकला नहर पर छ: गांव के किसान बारी बारी से धरने पर बैठ रहे हैं।