एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया गुड़ी पड़वा का पर्व

एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया गुड़ी पड़वा का पर्व

IMG 20240408 WA0096


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी। हिंदू परंपरा के मुताबिक नववर्ष और चैत्र महीने का पहला दिन गुड़ी पाड़वा एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल, टिमरनी द्वारा धूमधाम व हर्षोल्लास के माहौल में मनाया गया। जिसमे समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षकगण पारंपरिक परिधान में महाराष्ट्रीयन वेश-भूषा में शामिल हुए। स्कूल संचालक सचिन बलवटे ने बताया कि गुड़ी पड़वा के दिन नीम की पत्ति और गुड़ खाने की परंपरा इसलिये है कि वर्ष भर आपका स्वास्थ्य उत्तम रहे। इसी दौरान इस वर्ष प्रतिपदा के बारे प्रधानाचार्या लवलीना सिंह ने विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थित छात्र छात्राओं को दी। उन्होंने इसके महत्व को भी विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा सभी बच्चो को तिलक लगाकर और गुड़ एवं नीम खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

IMG 20240408 WA0081

Scroll to Top