नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

106


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले में पुलिस टीम द्वारा लगातार सक्रियता ओर सजगता से कार्य करते हुए आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है । इसी क्रम में रहटगांव थाना क्षेत्र मे दो दिन पहले एक नाबालिक लड़की के साथ एक आरोपी द्वारा किये गये दुष्कर्म की घटना को सजगता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

मामले में पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों कल दी तब 6 अप्रैल की रात हरदा महिला थाने मे पीड़िता ने परिजनों के साथ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बरखेड़ी निवासी प्रशांत गौर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। महिला थाना प्रभारी अंजना पाटिल ने बताया की आरोपी प्रशांत को आज गिरफ्तार कर लिया जिसे जिला अस्पताल मे मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट पेश किया जहा स्वागत उसे जेल भेज दिया गया।

20240408 130728

Scroll to Top