अज्ञात कारणों के चलते नव विवाहिता ने ट्रेन से कट कर की आत्महत्या
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
टिमरनी। अज्ञात कारणों के चलते आज एक नव विवाहिता ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामला आज सुबह 5:30 बजे का है। रेलवे स्टेशन के नजदीक नगर के वार्ड क्रमांक 3 कुशवाहा कॉलोनी की रहने वाली 23 वर्षीय नव विवाहिता ने सुपरफास्ट ट्रेन सामने कूद कर आत्महत्या कर ली ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भावना पति पवन चोरे ने अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन से कट कर दी अपनी जान दे दी, मृतिका का पति सीआईएसएफ में पदस्थ है , मृतिका का विवाह लगभग 1 वर्ष पूर्व ही हुआ था। टिमरनी रेलवे कर्मचारी की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने मौका पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीएम हेतु भेजा। बताया जा रहा कि शासकीय अस्पताल पहुंचे मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने रोष भी व्यक्त किया। पुलिस जांच कर रही है मामले का खुलासा पुलिस जांच कै आधार पर होगा। सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट