हरदा जिले में PM मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा की बैठक संपन्न

हरदा जिले में PM मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा की बैठक संपन्न, कार्यकर्ता बनायेंगे सभा को सफल लिया संकल्प

InCollage 20240420 160749371


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिला कार्यालय हरदा में सम्पन्न हुई। जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि विश्व के लोकप्रिय नेता, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 24 अप्रैल को हृदय नगरी हरदा पधार रहे हैं। इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने जिला बैठक में घर-घर जाकर पीले चावल से निमंत्रण देते हुए उन्हे मोदी जी से रूबरू कराने के लिए सभा स्थल पर जाने का संकल्प लिया। 

1713260606 picsay


बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी पंकज जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी प्रथम बार हरदा पधार रहे हैं। विश्व के कई देश पलक पावड़े बिछाकर मोदी जी का स्वागत करते हैं और हमारे लिए गौरव का पल है कि ऐसे नेता हम सबको अपना उद्बोधन देने हेतु हमारे बीच पधार रहे हैं। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने देते हुए कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि प्रत्येक बूथ से अधिकतम कार्यकर्ता एवं जनता मोदी जी को सुनने के लिए आये इसके लिए कार्यकर्ता प्रयास करेंगे। 

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सन् 1992 के बाद मोदी जी हमारे बीच पधार रहे हैं, लगातार संगठन में कार्य करते हुए उन्होने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करते हुए और जनप्रतिनिधि बनने के बाद जन आकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के उत्थान के लिए अनगिनत कार्य किये है। आज हमारे बीच अवसर है कि वो स्वयं चलकर हम सबके बीच पधार रहे हैं, इस ऐतिहासिक सभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता तन-मन-समय देकर कार्य मंे जुट जायें। 

बैठक को संबोधित करते हुए टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग को सम्मान सहित मुख्य धारा में लाने का कार्य देश के प्रधानमंत्री ने किया है। आज अवसर है कि उन्हे हम धन्यवाद स्वरूप सभा स्थल पर पहुॅचकर इस ऐतिहासिक सभा को यादगार व स्वर्णिम बनायें। इस अवसर पर लोक सभा प्रभारी भरत सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोद, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया, टिमरनी नगर पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र भारद्वाज, हरदा विधानसभा संयोजक जगदीश सोलंकी, टिमरनी विधानसभा संयोजक उपेन्द्र गद्रे, जिला महामंत्री भागवत शाह ढोके सहित जिले के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Scroll to Top