जिला जेल में बंदियों का हुआ कोविड RTPCR टेस्ट

जिला जेल में बंदियों का हुआ कोविड RTPCR टेस्ट

IMG 20210613 WA0081

हरदा : जिला चिकित्सालय, हरदा द्वारा रविवार 13 जून को जिला जेल में कोविड जॉच शिविर आयोजित किया गया, जिसमे मेल स्टॉफ नर्स श्री नवनीत विश्वकर्मा,  डाटा इन्ट्री ऑपरेटर श्री अमित बरिवा एवं रोहित योगी सपोर्ट स्टॉफ की टीम द्वारा श्रीमती नमिता श्रीवास, जेल फार्मासिस्ट एवं सुश्री शिखा तिवारी, महिला प्रहरी के सहयोग से 05 अधिकारी / कर्मचारी एवं 95 बंदी / महिला बंदियों का काविड-19 आरटी पीसीआर परीक्षण किया गया। इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक श्री महावीर सिंह रावत एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।

Scroll to Top