रेडिमेड कपड़ा व्यापारी सुशील जैन को मातृशोक

रेडिमेड कपड़ा व्यापारी सुशील जैन को मातृशोक

1624244564 picsay

(लोकमत चक्र डॉट कॉम)

हरदा – नगर के प्रसिद्ध रेडीमेड कपड़ा व्यापारी, रेडिमेड कपड़ा व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष सुशील जैन (नावेल्टी) की पूज्य माताजी श्रीमति कंचन देवी प्रेमचंद जैन का कल रात्रि आठ बजे के लगभग अकास्मिक दुखद निधन हो गया। 

समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहने वाले सुशील जैन की माताजी श्रीमति कंचनदेवी जैन 83 वर्ष आयु की थी तथा अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गयीं।

श्रीमति कंचनदेवी जैन काफी धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी । आपका परिवार सदैव धार्मिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले समाजसेवी परिवार है। उनके असमय निधन पर समाजजनों, इष्ट मित्रों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की।

Scroll to Top