आवारा कुत्तों से जनता परेशान, पागल कुत्ते ने किया आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल
लोकमतचक्र.कॉम।
टिमरनी : नगरीय क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते आमजनों का बाहर निकलना दूभर हो रहा। आएदिन पागल कुत्ते लोगो को घायल कर रहे।
आज भी गुर्जर बोर्डिंग वेक्सिनेशन केंद्र के क्षेत्र में सफेद रंग के पागल कुत्ते ने आधा दर्जन से अधिक लोगो को हमला कर घायल कर दिया। इससे लोगो मे दहशत है। घटना की जानकारी लगने पर नगरपरिषद अमला कुत्ते को पकड़ने सर्चिंग कर रहा है। 👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻