कन्यापूजन के साथ शुरू हुए टीकाकरण में हरदा हेल्प ग्रुप ने करवाया 200% टीकाकरण

कन्यापूजन के साथ शुरू हुए टीकाकरण में हरदा हेल्प ग्रुप ने करवाया 200% टीकाकरण …

IMG 20210621 WA0109


समुचित व्यवस्था ओर उपहारों के साथ सोशल मीडिया पर जबरदस्त केम्पेन करने का मिला फायदा

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कोविड टीकाकरण के महाअभियान में जनभागीदारी करने वाले हरदा हेल्प ग्रुप ने स्थानीय सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में कन्या पूजन के साथ शुरू करवाये टीकाकरण अभियान में आज 200% से अधिक का टीकाकरण अपनी जबरदस्त केम्पेन के चलते सफलतापूर्वक संपन्न करवाया। हेल्प ग्रुप के आकर्षक उपहार ओर सभी को सुनिश्चित उपहार योजना ने भी जनता को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।

जानकारी देते हुए हरदा हेल्प ग्रुप के सदस्य धीरज अग्रवाल ने बताया कि आज कोविड महावेक्सीनेशन के अवसर पर  सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन मे वैक्सीनेशन का शुभारम्भ  कन्या पूजन के उपरांत किया गया और 612 डोज टीकाकरण लगाए गए। उन्होंने बताया कि उन्हें 300 डोज टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था किंतु हरदा हेल्प ग्रुप द्वारा घोषित की गई आकर्षक उपहार तथा सुनिश्चित उपहार योजना और जबरदस्त केम्पेन जो कि सोशल मीडिया पर पल-पल की खबरें प्रसारित कर टीको की उपलब्धता और सुनिश्चित जानकारी के चलते दुगने से अधिक 612 डोज टीकाकरण करवाया गया। टीकाकरण केन्द्र पर पहुंची एसडीएम हरदा श्रुति अग्रवाल एवं सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर जैसानी ने टीकाकरण सेंटर की व्यवस्थाओं ओर उपस्थित वालेंटियर द्वारा किये जा रहे सहयोग की सराहना की।

IMG 20210621 WA0000


गौरतलब है कि हरदा हेल्प ग्रुप के टीकाकरण सेंटर पर समुचित व्यवस्था उन्होंने अपने स्तर से की साथ ही टीकाकरण करवाने आये सभी लोगों को सुनिश्चित उपहार N95 मास्क एवं 1 पेन उपहार में दिया गया। इसके साथ ही आकर्षक 90 उपहार जिसमें मिक्सर ग्राइंडर, बेडशीट, गैस चुल्हा आदि थे भी ग्रुप द्वारा वितरित किए गए।

IMG 20210621 WA0070










इस दौरान हरदा हेल्प टीम सदस्य, अग्रवाल समाज अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, सचिव शिरीष अग्रवाल, राम सोनी, तुसार अग्रवाल, गौर किशोर दास, रश्मि बंसल, अर्पित गौर के साथ ही हरदा हेल्प के वॉलिंटियर्स कीर्ति सेन, रश्मि बंसल, अनुकृति विश्वकर्मा, शिशिर बंसल, पवन गुर्जर, मयंक शर्मा, निखिल चंद्रवंशी, अजय गुप्ता , पंकज पटवारे, निलेश सोनी, शशांक कुमरावत, अजय तंवर, गिरिराज माहेश्वरी(तोतला), प्रशांत शर्मा, प्रांजल अग्रवाल, पुरुषोत्तम झिंझोरे, गौरव घाघरे, सचिन सोनी, रोहित सोनी, संदीप बंसल, नीतेश अग्रवाल, अमित छलोत्रे, सूरज गुर्जर, रवि छपरिया, धीरज अग्रवाल, ऋषिकांत मूंदड़ा आदि उपस्थित रहे।

IMG 20210621 WA0132

Scroll to Top