कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान का हिस्सा बना होली फेथ ग्रुप हरदा

कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान का हिस्सा बना होली फेथ ग्रुप हरदा

IMG 20210623 WA0078


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा-होली फेथ ग्रुप हरदा कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान का हिस्सा बना । होली फेथ ग्रुप के द्वारा  वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत होली फेथ कैंपस हरदा में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण केंद्र बनाया गया । टीकाकरण कार्यक्रम में 18 +,45 +, के आयुवर्ग के नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने सुव्यवस्थित तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-नियमों का पालन करते हुए व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया गया। उक्त केंद्र पर लक्ष्य से ज्यादा लोगों ने उत्साह  से टीकाकरण कराया, 24 जून को भी महाविद्यालय में टीकाकरण होगा।

Scroll to Top