यातायात पुलिस द्वारा मास्क न लगाने वाले व यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही की

यातायात पुलिस द्वारा मास्क न लगाने वाले व यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही की

IMG 20210624 WA0097


12400₹ का समन शुल्क वसूला, शहर में पार्किंग व्यवस्था बनायी

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। आज पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह वर्धमान  के निर्देशानुसार  थाना प्रभारी यातायात  सूबेदार  वर्षा  गौर एवं थाना स्टाफ  के द्वारा  बिना मास्क यात्रा करने वाले 04 लोगों पर  चालान  करते हुऐ 400₹ साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले 26 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 12000 रू. का समन शुल्क वसूला गया ।

आज की गई कार्यवाही में यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट, तीन सवारी, मोबाइल फ़ोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले, बिना सीट बेल्ट वाले , बिना नंबर प्लेट एवं  बिना PUC वाले वाहनों, माल वाहनों में वाहन की बॉडी से ऊंचा माल भरे हुए ,  यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई । शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु सब्जी-मंडी एवं गुर्जर बोर्डिंग स्टेडियम एरिया में लगे अव्यवस्थित सब्जी एवं फलों के ठेलों व वाहनों को सड़क किनारे व्यवस्थित रूप से  लगवाया। सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क कराया गया। एक ही  स्थान पर ठेले खड़े कर व मार्ग बाधित कर फल बेचने वालों को हटाकर उन्हें सिर्फ फेरी लगाकर ही फल बेचने हेतु समझाइश एवं हिदायत दी गई।   

समस्त शहरवासियों से कोरोना गाइडलाइन के  पालन की व वैक्सीनेशन की अपील की गई व राहगीरों एवं  दुकान संचालकों को  मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की  समझाइश दी गई। संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ एस.आई.  मोहन सिंह राजपूत, ए. एस. आई – बसंत चौधरी,कपिल अग्रवाल – आरक्षक महेश शर्मा , आरक्षक ,विमल , होशियार, रत्नेश एवं  हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा।

Scroll to Top