स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आज से हुआ शुरू, भाजपा संघठन के निर्देश पर

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आज से हुआ शुरू, भाजपा संघठन के निर्देश पर

लोकमतचक्र. कॉम।

टिमरनी : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संघठन के दिशानिर्देश पर तय कार्यक्रमो के अंतर्गत टिमरनी मंडल स्तर पर स्वच्छता अभियान हुआ शुरू। स्वच्छता अभियान के मंडल प्रभारी सन्दीप अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि टिमरनी भाजपा मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक बूथ स्तर क्षेत्र में साफसफाई, सेवाकार्य कर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 

IMG 20210627 WA0035


रविवार को टिमरनी नगर के सभी 15वार्डो के 29बूथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम डूडी, मंडल अध्यक्ष विनीत गीते, गुलशन चौरसिया, सागर तिवारी, नन्हेंलाल कौशल, विष्णु भैंसारे, गणेश राजपूत, सुनील गोर, तोताराम कौशल, ऋषि चंदेल, डॉ राजेन्द्र शर्मा, कैलाश डूडी, संतोष ताम्बूलकर, इब्राहिम राठी, छोटेलाल पवार, दीपक भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही ग्राम छीपानेर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें जयंत केकरे, मंगलसिंह राजपूत सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पंच सरपंच कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Scroll to Top