विधायक संजय शाह ने किया वन ग्राम में किसानों को नि:शुल्क बीज वितरण
लोकमतचक्र.कॉम।
रहटगांव : क्षेत्रीय विधायक श्री संजय शाह ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के वन ग्राम कायदा का दौरा किया एवं इस दौरान वन क्षेत्र के किसानों को अरहर का नि:शुल्क बीज वितरण किया। ग्राम कायदा में ग्रामीणों से चर्चा कर वन क्षेत्र की समस्याओं को सुना एवं शीघ्र निराकरण करने हेतु कहां गया । इस दौरान ग्रामीणों द्वारा वन क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया और मांग की कि वन क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाया जाए जिससे कि वन क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या नहीं रहे।
ग्रामीणों का कहना था कि वर्तमान में शासकीय एवं अशासकीय शालाओं की ऑनलाइन कक्षा चल रही है जिससे नेटवर्क नहीं मिलने के कारण छात्र-छात्रा सहित ग्रामीण परेशान होते हैं। इस दौरान पहुंचे ग्रामीणों को विधायक श्री शाह के द्वारा वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया । इस दौरान विधायक प्रतिनिधि हरिओम पटेल ,गयाप्रसाद पांडे, कायदा भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश काजले, संतोष ऊईके, संतराम पटेल, टिमरनी कृषि विस्तार अधिकारी गिरीश मालवीय , सहकारिता विभाग के अरुण अवस्थी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।