ग्राम में जल गुणवत्ता परीक्षण प्रशिक्षण का आयोजन किया

ग्राम में जल गुणवत्ता परीक्षण प्रशिक्षण का आयोजन किया

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हरदा एवं चित्रांश संस्था द्वारा

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : आज ग्राम पंचायत छिपानेर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हरदा एवं चित्रांश संस्था द्वारा ग्राम में जल गुणवत्ता फील्ड पर परीक्षण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रशिक्षण में फ्री क्लोरीन टेस्ट कुल कठोरता  क्लोराइड टेस्ट ल आयरन टेस्ट नाइट्रेट टेस्ट  क्लोराइड टेस्ट के प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षण में गांव के  हेड पंप का पानी नल जल का पानी का परीक्षण किया गया परीक्षण में इस पानी को पीने योग्य है गुणवत्ता की जांच की गई। 

IMG 20210706 WA0035


ग्राम पंचायत  सरपंच  श्रीमती पुष्पा बाई मंगल सिंह जी पवार ने ग्राम में दो  समिति को बनाकर  घर-घर जाकर जल गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए समिति को  को कहा गया प्रशिक्षण में उपस्थित गणमान्य नागरिक जगदीश जी धनगर पंच ओम प्रकाश जी वर्मा अनूप सिंह भिलाला पंकज धुर्वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा कार्यकर्ता उपस्थित हैं

Scroll to Top