हरदा में 7 जुलाई बुधवार को 7 स्थानो पर कोरोना द्वितीय डोज का लगाया जावेगा टीका

हरदा में 7 जुलाई बुधवार को 7 स्थानो पर कोरोना द्वितीय डोज का लगाया जावेगा टीका 

1624638344 picsay


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोरोना टीकाकरण विशेष महा-अभियान में 07 जुलाई  2021 दिन बुधवार को मात्र शहरी क्षेत्र हरदा में 07 स्थानो पर सिर्फ कोरोना (कोविशिल्ड) द्वितीय डोज का टीका लगाया जावेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  द्वारा दी गई।

जिन लोगों को पूर्व में कोविशिल्ड का प्रथम डोज लग चुका है उन्हें 07 जुलाई को कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगाया जाएगा। जिन लोगों को कोविशिल्ड का पहला डोज लगाये 84 दिन हो गये हैं, उन्हें 07 जुलाई को दूसरे डोज का टीका लगाया जायेगा।  कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगाने के लिए पात्र सभी लागों को 07 जुलाई को टीकाकरण केन्द्र पर आने की अपील की गई है। जिन लोगों को प्रथम डोज लगाना है  वे 07 जुलाई के टीकाकरण में न आवे। 

जिले में 07 जुलाई 2021 को कोविशिल्ड की दूसरी डोज के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त दिवस को सिर्फ कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगाई जाएगी।बुधवार को हरदा शहरी क्षेत्र अंतर्गत 07 टीकाकरण केन्‍द्रों कृषि उपज मंडी हरदा,  मराठी स्कूल छीपानेर रोड हरदा, गुर्जर बोर्डिंग हरदा, रैन बसेरा बस स्टेन्ड हरदा, मानपुरा स्कूल हरदा, नगर पालिका हरदा तथा डिग्री कॉलेज हरदा पर कोविशिल्‍ड का दूसरा डोज लगाया जायेगा।

हरदा कोविड-19 टीकाकरण

💉 7 जुलाई बुधवार 2021, कोविशिल्ड 2nd डोस विशेष सत्र

1️⃣ कृषि उपज मंडी हरदा

2️⃣ गुर्जर छात्रावास,हरदा

3️⃣ मानपुरा स्कूल,हरदा

4️⃣ रैन बसेरा नया बस स्टेंड

5️⃣ नगर पालिका, हरदा

6️⃣ मराठी शाला ग्वाल नगर,हरदा

7️⃣ डिग्री कालेज, हरदा

नोट – उक्त सत्र में 2nd ड़ोस केवल उन लोगों को लगाया जाएगा ।जिन्हे कोविशील्ड का पहला ड़ोस लगाए हुए 84 या उससे अधिक दिन हो चुके हैं।

Scroll to Top