प्रधान जिला न्यायाधीश ने नेशनल लोक अदालत प्रचार-रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रधान जिला न्यायाधीश ने नेशनल लोक अदालत प्रचार-रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ आज 10 जुलाई को

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में 10 जुलाई 2021 (शनिवार) को जिले के समस्त न्यायालयों में वृहद स्तर पर ’ नेशनल लोक अदालत’ का आयोजन  किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती शशीकला चन्द्रा द्वारा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त प्रचार रथ द्वारा नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जायेगा एवं आमजन को नेशनल लोक अदालत में प्रकरण के निराकरण हेतु जागरूक किया जावेगा इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश कु. भावना साधौ, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेन्द्र कुमार दक्षीणी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सहित अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित थे। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर नें बताया की पक्षकार संबंधित न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर नेशनल लोक अदालत में राजीनामा कर प्रकरण का निराकरण करा सकते है।

IMG 20210709 WA0060


इसी तारतम्य में जिला न्यायालय हरदा तथा व्यवहार न्यायालय खिरकिया एवं न्यायालय टिमरनी में नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन समारोह सुबह 10:30  बजे किया जायेगा। जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती शशीकला चंद्रा एवं समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित रहेगे।

Scroll to Top