रूरबन द्वारा स्वच्छताकर्मियों को वितरित की पी.पी.ई. किट

रूरबन द्वारा स्वच्छताकर्मियों को वितरित की पी.पी.ई. किट 

IMG 20210718 WA0030


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : स्वच्छता और सुरक्षा की दृष्टि से नगर परिषद टिमरनी के सफाई मित्र स्वच्छता कर्मियों को रूरबन कान्सलटेंसी सर्विसेस ने 20 सफाई मित्र कर्मचारियों को पी॰पी॰ई॰किट प्रदान की हैं । कोविड के दौर में दिन रात अपनी जान को जोखिम में डाल कर सफाई मित्र पूर्ण निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ऐसे सफाई मित्रो के सम्मान ओर सुरक्षा हेतु टीम रूर्बन ने अपनी ओर से सहयोग करते हुए पी.पी.ई. किट सफाई मित्रो को सम्मान स्वरूप प्रदान की गई। 

रूरबन पिछले दो वर्षों से स्वच्छता के कार्यक्रम में सक्रिया सेवा दे रही है और मध्य प्रदेश के अलग अलग ज़िलों में काम कर रही है। रूरबन की सलोनी बिल्लोरे ने बताया की कोविड संक्रमण में नगर पालिका के कर्मचारियों को भी संक्रमित मरीज़ों के सम्पर्क में आना होता है जिससे उन्हें संक्रमित होने जोखिम बना रहता है यह सामग्री कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से मददगार सावित होगी इसके कार्य पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद परिषद टिमरनी राहुल शर्मा ने रूरबन टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।  👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

Scroll to Top