पुत्र की शादी में घुमर डांस : सामाजिक बहिष्कार के मामले में कोतवाली में प्रकरण दर्ज

पुत्र की शादी में घुमर डांस : सामाजिक बहिष्कार के मामले में कोतवाली में प्रकरण दर्ज

Capture 194


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । हरदा निवासी मोहम्मद रशीद खान ने बताया कि उसने अपने पुत्र की शादी के बाद राजस्थानी घूमर नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया था, जिस पर उनके समाज के सदर शहाबुद्दीन पिता बाबू व अन्य लोगों ने उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया और उसे सामाजिक कार्यक्रमों में बुलाना बंद कर दिया।

फरियादी मोहम्मद रशीद खान ने बताया कि आज कोतवाली थाना हरदा में उसकी एफआईआर दर्ज हो गई है। इसके लिए मोहम्मद राशिद खान ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार प्रकट किया है। कोतवाली के थाना प्रभारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए तथा 153 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है तथा नियम अनुसार कार्यवाही की जा रही है।

IMG 20240521 WA0051

Scroll to Top