आंगनबाड़ी में सोलर उपकरणों के लिए कलेक्टर श्री गुप्ता को चैक सौंपा आलमपुर के कृषक रामशंकर मुकाती ने

आंगनबाड़ी में सोलर उपकरणों के लिए कलेक्टर श्री गुप्ता को चैक सौंपा आलमपुर के कृषक रामशंकर मुकाती ने

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले की आंगनबाड़ियों में जन सहयोग से सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए चलाया जा रहा कार्यक्रम एक बड़े जन अभियान का रूप लेता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में हरदा के बाहेती कॉलोनी निवासी श्री राम शंकर मुकाती ने कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के आंगनवाड़ियों में सौर पैनल के लिए चलाए जा रहे महाभियान से प्रेरित हो कर अपनी आंगनवाडी के बच्चों के लिए यह दान किया। श्री मुकाती के द्वारा 7613 रुपए की राशि टिमरनी स्थित आलमपुर आंगनवाड़ी केंद्र में सोलर पैनल की स्थापना हेतु दान की गई। इस प्रकार जिले की आंगनवाड़ियों को सौर प्रकाश से रोशन करने हेतु एक सकारात्मक माहौल बनता दिखाई दे रहा है।

IMG 20210802 WA0033


कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी आंगनवाड़ी के विभागीय भवनों को 15 अगस्त तक सौर ऊर्जा से रोशन करने में प्रशासन लगा हुआ है, लेकिन इसमें अब आम हरदावासी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और आंगनवाड़ीयों में सोलर पैनल के लिए राशि दान कर रहे हैं। ज़िले के संपन्न किसान, जन प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, समाजसेवी, शासकीय अधिकारी कर्मचारी तो इस अभियान से जुड़ ही रहे हैं, लेकिन मध्यम वर्गीय परिवारों से भी लोग अपनी छोटी छोटी बचतों को आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए दान कर रहे हैं, जिससे कि आंगनवाडी के बच्चों को रोशनी और पंखे की सुविधा मिल सके। अभियान के तहत अभी तक 50 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और यह कार्य निरंतर चल रहा है। इस तरह के स्थापित सोलर पैनलों में संचालन हेतु न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने कहा कि स्थापित सोलर पैनल आंगनवाड़ी को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेंगे, ये स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में हरदा का एक बड़ा कदम है एवं यह देश के सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति की दिशा में ज़िले का प्रयास है।

Scroll to Top