भीषण गर्मी और लू से अपना बचाव करें प्रदेशवासी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भीषण गर्मी और लू से अपना बचाव करें प्रदेशवासी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

mohan yadav mp cm


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में जारी लू औरभीषण गर्मी के प्रकोप के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से लू से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की अपील की है।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और लू का प्रकोप बना हुआ है, ऐसे में बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने  कहा कि भीषण गर्मी में जरूरमंद लोगों को अपने जल स्रोतों से जल उपलब्ध कराएं, जो भी लोग कठिनाई में हैं, उनकी मदद करें। पौधे, पशु पक्षी आदि को भी इस कठिन दौर में जल का सहारा दें। यह हमारा प्रकृति से जुड़ने का संवेदनशील और सरल तरीका है।

Scroll to Top