आगामी त्योहारों के चलते हुई शांति समिति की बैठक

आगामी त्योहारों के चलते हुई शांति समिति की बैठक

IMG 20210813 WA0116


लोकमतचक्र.कॉम।       

टिमरनी : अगस्त माह त्योहारों का महीना है जिसमे राष्ट्रीय पर्व सहित विभिन्न धर्मों के धार्मिक पर्व भी मनाए जाएंगे। इन्ही सभी पर्वो को शासन की गाइडलाइन अनुसार व्यवस्थित व शांतिपूर्वक मनाए जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा रैनबसेरा परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की जिसमे एसडीएम रीता डेहरिया, तहसीलदार रितु भार्गव, सीईओ अशोक उइके, सीएमओ राहुल शर्मा , थानाप्रभारी मदनसिंह पवार ,आशीष बिल्लोरे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

एसडीएम डेहरिया ने नगर के गणमान्य नागरिकों से सभी त्योहार उत्साह एवं नियमानुसार मनाने की अपील की वही नागरिकों से सुझाव मांगे। राष्ट्रीय पर्व 15अगस्त पर्व सहित मोहर्रम, राखी व भुजरिया पर्व शांति पूर्वक मनाए जाने को लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली व उपस्थित विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम डूडी, अरुण तिवारी, सन्दीप अग्रवाल, अनिल किरार, मुकेश शांडिल्य, मुकेश अग्रवाल, राकेश तिवारी, हाजी सुबराती गोरी, यूसुफ गोरी सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

Scroll to Top