वरिष्ठ अधिवक्ता अमर यादव अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष निर्वाचित

वरिष्ठ अधिवक्ता अमर यादव जिला अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष निर्वाचित

1629348662 picsay


अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए समर्पित रहकर कार्य करूंगा : अमर यादव

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव का कल बुधवार देर रात मतगणना पश्चात परिणाम घोषित हुआ, जिसमें हरदा जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता अमर यादव अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए। जिला अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता अमर यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ओम प्रकाश मोरछले को पराजित कर की जीत हासिल की। वही उपाध्यक्ष अधिवक्ता जगदीश विश्वकर्मा, सचिव अधिवक्ता ऋषि पारे, सहसचिव मनीष जोशी, कोषाध्यक्ष विजय कोठारी, एवं ग्रंथपाल विनोद नागले को निर्वाचित किया। सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य बने। इस मौके पर अधिवक्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

जिलाध्यक्ष निर्वाचन मैं विजय घोषित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अमर यादव ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए वह सदैव समर्पित रहकर कार्य करेंगे और अधिवक्ताओं की आने वाली समस्याओं का निराकरण शीघ्रता के साथ करवाना उनकी प्राथमिकता है।

Scroll to Top