घर छोडकर गया नाबालिग युवक पुलिस की सक्रियता से वापस पहुंचा अपने घर

घर छोडकर गया नाबालिग युवक पुलिस की सक्रियता से वापस पहुंचा अपने घर

घर से कोचिंग जाने का कहकर वापस नही आया घर

IMG 20210821 WA0099


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/टिमरनी : पुलिस की सक्रियता ओर जानकारी मिलते ही जिले के आलाधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही से एक नाबालिग युवक वापस अपने घर पहुंच पाया। टिमरनी पुलिस स्टाफ की नगर में प्रशंसा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत रात्री दिनांक 20 व 21 अगस्त 2021 को फरियादी श्री सर्वेश सिंह राजपूत निवासी वार्ड क्रमांक 03 छिदगांव रोड टिमरनी द्वारा थाना टिमरनी में अपने नाबालिक पुत्र योगराज पिता सर्वेश सिंह राजपूत उम्र 17 साल 05 माह  के शाम करीब 06:15 बजे घर से कोचिंग जाने का कहकर जाने व वापस नही आने के संबंध में रिपोर्ट की गई । जिस पर थाना टिमरनी में गुमशुदगी प्रकरण एवं धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबध्द कर विवेचना प्रारंभ की गई। 

नाबालिक बालक के लापता होने पर मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक हरदा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के निर्देशन एवं एसडीओपी टिमरनी के निर्देशन तथा थाना प्रभारी टिमरनी उप पुलिस अधीक्षक रवि शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर काल डिटेल व सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर बालक की तलाश पतारसी प्रारंभ की गई। जिसके चलते आज दिनांक 21/08/2021 को बालक योगराज उर्फ आयुष को सुरक्षित दस्तयाब किया गया, बालक के परिजनों द्वारा सक्रिय पुलिसिंग व त्वरित कार्रवाई के लिये थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।

Scroll to Top