रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र बांधकर महिला पटवारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से लिया वेतन विसंगति दूर करने का वचन …

रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र बांधकर महिला पटवारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से लिया वेतन विसंगति दूर करने का वचन …

विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर मांग पूरी करने का दिया वचन

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : विगत 22 वर्षों से अपनी वेतन विसंगति दूर करने की मांग कर रहे पटवारियों द्वारा प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल की जा रही है। इस दौरान रक्षाबंधन पर्व पर रीवा जिले की महिला पटवारियों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम के घर पहुंच कर उन्हें रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र बांधा और अपनी बरसों पुरानी वेतनमान विसंगति की मांग को दूर करने का वचन भी लिया।

IMG 20210822 WA0098


प्राप्त जानकारी के अनुसार भाई बहन के प्रेम और रक्षा का पर्व रक्षा बंधन पर रीवा जिले की महिला पटवारियों ने मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम को उनके घर पहुंचकर रक्षा सूत्र बांधा और अपनी वेतनमान विसंगति दूर करने की मांग को पूरा कराने का आग्रह किया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने सहृदयता दिखाते हुए सभी उपस्थित महिला पटवारी बहनों को आश्वस्त किया कि वह इस विषय पर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगे और पूरा प्रयास करेंगे कि पटवारियों की मांगों को पूरा किया जाए। इसका उन्होंने उपस्थित महिला पटवारियों को वचन भी दिया।

IMG 20210822 WA0099


Scroll to Top