पटवारियों के भत्ते ओर वेतनमान अव्यवहारिक, सरकार पूरी करे पटवारियों की मांग : पूर्व ऊर्जा मंत्री

पटवारियों के भत्ते ओर वेतनमान अव्यवहारिक, सरकार पूरी करे पटवारियों की मांग : पूर्व ऊर्जा मंत्री

मंहगाई के इस दौर में पटवारियों का यात्रा भत्ता 300/-रू., मकान भत्ता 258/-रू. ओर अतिरिक्त हल्के का मानदेय मात्र 500/- रू. अमानवीय

1598196447 picsay


लोकमतचक्र.कॉम।

राजगढ़/खिलचीपुर : पटवारियों के वेतन, भत्ते वर्तमान महंगाई के दौर में जो दिए जा रहे हैं वह अमानवीय और अव्यावहारिक है। यह बात पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह ने पटवारी संघ के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि मंहगाई के इस दौर में पटवारियों का यात्रा भत्ता 300/-रू., मकान भत्ता 258/-रू. ओर अतिरिक्त हल्के का मानदेय मात्र 500/- रू. दिया जाना अमानवीय है। विधायक श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि पटवारी संघ की जायज मांगों का नैतिक समर्थन करता हूँ ओर विश्वास दिलाता हूँ कि आपकी मांग व मुद्दों को विधानसभा में उठाऊंगा व नेता प्रतिपक्ष के संज्ञान में लाऊंगा। उन्होंने इस दौरान पटवारियों को लिखित में समर्थन पत्र भी दिया।

इस दौरान पटवारी संघ खिलचीपुर अध्यक्ष मनोहर गौड़ सहित अन्य पटवारी सोहन शर्मा , महेश साहू , राजेन्द्र सिंह सोनगिरा,  मनोहर शर्मा , प्रेमनारायण बिसवाला , अंकित गुप्ता , अनिल वर्मा संजुसिह चौहान , सहित बड़ी संख्या में पटवारी संघ के पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Scroll to Top