पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त हुए संदीप अग्रवाल

पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त हुए संदीप अग्रवाल

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/टिमरनी :  राष्ट्रीय संघटन पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन के निर्देश पर मध्यप्रदेश में भी इस संघठन का विस्तार हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सूरज मरावी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अवस्थी, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा व राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रियांक वर्मा की अनुशंसा पर हरदा जिले के पत्रकार संदीप अग्रवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया।

IMG 20210830 WA0060


अपनी इस नवनियुक्ति पर सन्दीप अग्रवाल ने राष्ट्रीय व प्रदेश संघठन के वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पत्रकार हितार्थ कार्य कर रहे इस संघठन को ओर अधिक मजबूत बनाने का पूर्ण प्रयास करूंगा व ग्रामीण अंचलों से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी पत्रकारबन्धुओं के हितों के लिए संघठन के माध्यम से सदैव कार्य करता रहूंगा।अग्रवाल की इस नवनियुक्ति पर पत्रकार साथियों,शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

Scroll to Top