हरदा ब्रेकिंग : युवक की कपड़े की गठरी में बंधी मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी

हरदा ब्रेकिंग : युवक की कपड़े की गठरी में बंधी मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी

IMG 20210831 WA0043


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक की कपड़े की गठरी में बंधी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक की लाश नाहल खेड़ा रोड पर नाले के पास मिली है। जानकारी मिलते ही पुलिस ओर FSL की टीम मौके पर पहुंची। जिसमें प्रारंभिक तफ्तीश में शव की शिनाख्त 22 वर्षीय युवक राहुल वर्मन के रूप में हुई है। युवक राहुल वर्मन हरदा के बस स्टैंड के पास का निवासी बताया गया है। मामला हरदा के सिविल लाइन थाने का है। 

घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू टीम सहित पहुचे। मृतक युवक की पहचान राहुल बर्मन उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी बस स्टैंड हरदा के रूप में हुई है। घटनास्थल पर एसडीओपी हिमानी मिश्रा सहित डॉग स्कॉट टीम भी पहुँची। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि वह कल शाम से घर से चला गया था। जो वापिस नही आया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बोरी में भरी हुई लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया गया और जांच की जा रही है।

Scroll to Top