दस दिनों तक उपवास करने वाली तपस्वी मॉ का चित्र रंगोली से बनाकर बेटी ने किया बहुमान

जैन समाज के तप आराधना पूर्ण करने वाले तपस्वियों का किया सम्मान…

IMG 20210920 WA0016


तपस्वियों को रथ में बैठाकर ढ़ोल बाजों से लेकर पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर…

दस दिनों तक उपवास करने वाली तपस्वी मॉ का चित्र रंगोली से बनाकर बेटी ने किया बहुमान…

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : दिगम्बर जैन समाज के पर्वराज पर्यूषण के दौरान कठिन तप साधना करने वाले तपस्वियों की तप साधना का समाज ने तप आराधना महोत्सव के रूप में बहुमान किया। तपस्वियों को श्री शांतिनाथ चैत्यालय से बग्गी में बैठाकर रथयात्रा के रूप में बैंडबाजों के साथ स्थानीय कच्छ कड़वा पाटीदार भवन लाया गया इस दौरान युवाओं ने जमकर भक्ति नृत्य किया। जहां पर तपस्वियों की पारणा परिजनों ने करवाई। कार्यक्रम के सौभाग्यशाली आयोजक बने रितेश, राहुल, रूपेश जैन गंगवाल परिवार ने सभी सामाजिक बंधुओं को वात्सल्य भोज करवाया गया।

IMG 20210920 182110

तप आराधना महोत्सव में दस दिनों तक बिना अन्न जल के उपवास करने वाली तपस्वी मॉ नम्रता (निम्मी) रितेश गंगवाल का जीवंत चित्र रंगोली से बनाकर बेटी वाचना जैन ने बहुमान किया जिसकी समाज के सभी उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की। पाटीदार भवन में आयोजित तप आराधना महोत्सव को भव्य रूप देते हुए वाचना, वर्तिका, संचिता, ख्याति, चर्चित, स्वाति, सपना, आचिन्त आदि ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।

IMG 20210920 WA0067

जैन समाज हरदा के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं ट्रस्टी राजीव रविन्द्र जैन ने बताया कि आत्म शुद्धि के पावन पर्व पर्यूषण के दौरान जैन समाज के तप साधकों ने दस दिनों तक कठिन तप साधना की जिसमें बिना अन्न जल के निर्जला उपवास से लेकर, केवल गर्म पानी, दूध ओर पानी, एकासन के माध्यम से धर्म आराधना की। जैन समाज की सदस्य श्रीमती उषा बड़जात्या, श्रीमती नम्रता (निम्मी) गंगवाल, श्रीमती राजुल फणीश, श्रीमती सरोज बड़जात्या, श्रीमती रेखा अजमेरा, श्रीमती संध्या बजाज, सरगम कठनेरा आदि ने जहां दस दिनों तक निरंतर कठोर तप साधना की वहीं समाज के अन्य सदस्यों ने भी मौन साधना ओर पांच दिन, तीन दिन की निर्जला उपवास साधना की गई। तप साधना करने में छोटे छोटे बच्चों ने भी सहभागिता की।

IMG 20210920 182129

Scroll to Top