पटवारियों के कार्य से हरदा जिला देश में प्रथम

कलेक्टर ने की बेहतर कार्य पर की पटवारियों की प्रशंसा

पटवारियों के कार्य से हरदा जिला देश में प्रथम

20201117 204056


कलेक्टर ने 6 अक्टूबर को CM के आगमन पर पटवारियों, कोटवारों को दिये दिशा-निर्देश…

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : हरदा जिले के पटवारियों द्वारा आबादी सर्वे, स्वामित्व योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य किया गया है इसके चलते हरदा जिले को देश में प्रथम स्थान मिला है। इस कार्य के लिए हरदा जिले के पटवारियों पर खुशी जताते हुए कलेक्टर हरदा श्री संजय गुप्ता ने कहा कि स्वामित्व योजना में बेहतर कार्य पटवारियों की कर्मठता से समयावधि में पूर्ण हुआ आप सभी को बधाई। 

आगामी 6 अक्टूबर को नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आगमन को लेकर स्थानीय तहसील कार्यालय में गुरुवार को कलेक्टर संजय गुप्ता द्वारा पटवारी एवं कोटवारों की बैठक ली। उन्होंने इस दौरान उपस्थित राजस्व अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम श्रुति अग्रवाल, तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे मौजूद थे।

Scroll to Top