विधायक संजय शाह ने नमो उपवन का किया शुभारंभ

विधायक संजय शाह ने नमो उपवन का किया शुभारंभ

IMG 20211002 WA0145


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : आज भारतीय जनता पार्टी मंडल टिमरनी  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71वे जन्मदिन के अंतर्गत सेवा और समर्पण कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री संजय शाह जी द्वारा  वार्ड क्रमांक 7 में नमो उपवन में 71 पौधे लगा कर शुभारंभ  किया ।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत गीते जी , कार्यक्रम के जिला प्रभारी सुनील दुबे जी ,सांसद प्रतिनिधि विजयसिंह सावनेर जी,उपेंद्र गद्रे जी, राधेश्याम डूडी जी, अरुण तिवारी जी, भाजपा मंडल महामंत्री गुलशन चौरसिया जी, शिवनारायण कुशवाह जी, नन्हेलाल कौशल जी, मुकेश शांडिल्य जी, शंकर राजपूत जी,सागर तिवारी जी अक्षय शांडिल्य जी, राजा कौशल जी, उदित जैन जी, सुनील विश्वकर्मा जी, शुभम राजपूत जी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।

विज्ञापन –

IMG 20211002 WA0113
Scroll to Top