घर से लापता बुजुर्ग महिला का शव मिला तालाब में…

घर से लापता बुजुर्ग महिला का शव मिला तालाब में…

AVvXsEgJjCb6ULtHpkFJfNrhheWn354eoAV17ygR79BXQDjL5JeCjfKhAxpaIvnd14KXz3Uar5u8p21BH9g8iK3f2gChvWmYgutZRfEiKu4s3ium2Okn9MWuEzQmYMlDbpk PXF8gJiCdEUQVgOz OnMuyelNHXIOeeCDEl1RcHTSgvEhB1BUzp4uZ H0g=w320 h238


लोकमतचक्र.कॉम।

हंडिया : घर से लापता एक बुजुर्ग महिला का शव ग्राम के तालाब में तैरता मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया ओर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना प्रारंभ की गई है। महिला मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा कल दोपहर से घर से लापता हुई एक बुजुर्ग महिला भगवती बाई पुत्री महराज जाट, उम्र लगभग 75 साल का शव गाँव के तालाब में आज सुबह तैरता हुआ मिला। जानकारी के अनुसार महिला अपने मायके ग्राम खेड़ा में अपने भाई, भतीजे के पास कई सालों से रह रही थी। आज सुबह ग्राम खेड़ा के तालाब में उसका शव मिला। ग्रामीणों, परिजन व गौताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया और हंडिया पुलिस की मौजूदगी में आवश्यक कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हरदा भेजा गया।

इनका कहना है –

बुजुर्ग महिला अपने भाई भतीजो के पास रह रही थी वह मानसिक विक्षिप्त थी | पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

● सी एस सरियाम, थाना प्रभारी हंडिया

Scroll to Top