महाअष्टमी पर दुर्गाप्रतिमा सहित मन्दिर की पुष्पसज्ज़ा कर हो रही भजन संध्या
लोकमतचक्र.कॉम।
टिमरनी / नगर के प्राचीन शीतला माता मंदिर देवी दरबार मे विराजित मां दुर्गा की अप्रतिम सौंदर्य प्रतिमा सहित सम्पूर्ण मन्दिर को आकर्षक पुष्प सज्जा कर सजाया गया। नवरात्र की महाअष्टमी पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाआरती कर महाप्रसादी बांटी जा रही वहीं भजन संध्या कार्यक्रम भी संचालित हो रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु देवी माँ के दर्शन का लाभ उठा भजन श्रवण कर रहे। ज्ञात हो कि नगर के इस प्राचीन शीतला माता देवी दरबार मे महाकाली दुर्गा मंडल समिति द्वारा नों दिनों तक कन्याभोजन हरवर्षानुसार कराया जाता है। भक्तगण आगे बढ़कर सेवा दे रहे। *सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट*