मुख्यमंत्री करेगें मध्यान्ह भोजन की राशि छात्र-छात्राओं के खातो में हस्तांतरित…

मुख्यमंत्री करेगें मध्यान्ह भोजन की राशि छात्र-छात्राओं के खातो में हस्तांतरित…

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 25 अक्टूबर को सिंगल क्लिक के माध्यम से छात्र, छात्राओ के खातों में मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत राशि हस्तांतरित की जावेगी। मिन्टो हॉल भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के 66.25 लाख विद्यार्थियों को भोजन पकाने की लागत की समतुल्य राशि 141.44 करोड रूपयें हस्तांतरित की जावेगी।

AVvXsEgMyyNeV7C3qc4cDMaFjMMf0b qpNaFYZHNu38bVz9xSirzySFpKhBZIx82uYiNACXPWL1YWVGm

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा ने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा बीआरसी, जनशिक्षा केन्द्रो, संकुल केन्द्रो एवं ग्रामों में कार्यक्रम का प्रसारण करवाने के निर्देश दिये है। इस कार्यक्रम को दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, वेबकास्ट लिंक द्वारा भी प्रसारित किया जावेगा।  

Scroll to Top