लूट के इरादे से हरदा आये महाराष्ट्र के शार्पशूटर गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

लूट के इरादे से हरदा आये महाराष्ट्र के शार्पशूटर गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

पिस्टल, बका सहित अन्य हथियारों को किया जप्त

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। दीपावली त्यौहार के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से महाराष्ट्र से आए शार्प शूटर गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बदमाशों की इस गैंग से पुलिस ने पिस्टल, बका सहित अन्य घातक हथियारों को भी जप्त किया है। पुलिस कप्तान मनीष अग्रवाल ने आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बदमाशों को पेट्रोल पंप डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया जाना बताया है।

AVvXsEj4OXLYuaZE27G4s dcvpZTm4DRVwqX ziN84dS vrpwc9nMdIToSTad 3NneHRDf5bwqSU7px15ItL 7MD5hBUqjgRHWAY DcQpMgXcH6b7nuJvLwdIoa RFFDJFEX0fwY08KbAmQPbnzUnn4 W53AhggdL2bMoivS LJUvGgoK9F0KE58owCzVQ=s320

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने आज शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया की जिले में कनारदा गॉव के पास पैट्रोल पंप पर लूट की योजना बना रहे 5 यूवको को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा है।  घटना का विवरण दिनांक 29/10/2021 के सांयकालीन समय मे थाना सिविल लाईन को सूचना मिली की कुछ बदमाश गुप्तेश्वर मंदिर के पीछे मगरधा रोड का गोया बैरागढ पर जमा होकर कनारदा पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे है और जिसमे महाराष्ट्र से आये शूटर भी शामिल है और इनके पास वारदात को अंजाम देने के लिये पिस्टले भी है। जो निश्चित ही हरदा शहर मे बडी गंभीर घटना जैसे डकैती को अंजाम देने वाले है ।

सूचना पर टीआई सिविल लाईन हरदा निरीक्षक राजेश साहू द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह वर्धमान व एस.डी.ओ.पी. हरदा श्रीमति हिमानी मिश्रा को सूचना से अवगत करा कर दिशा निर्देश प्राप्त कर मार्गदर्शन मे दबिश कार्यवाही हेतु टीमो का गठन किया गया, जिसमे दो टीमे गठित कि गई एक टीम का नेतत्व टीआई व सउनि संतोष वामने, आर प्रदीप मालवीय, आर विरेंद्र राजपूत व्दारा किया गया तथा दुसरी टीम का नेतत्व उनि. तरूण चौहान, सउनि रामभोग शर्मा, आर सुनील शर्मा, आर. चालक रोविन सिंह व्दारा किया गया। दोनो ही टीम व्दारा गुप्तेश्वर मंदिर हरदा के पिछले भाग मे आर्म्स एमुनेशन के साथ घेरावदी कि और एक सेन्ट्रो कार पांच बदमाशो को मय पिस्टलो, बका, राड के साथ डकैती कि योजना बनाते हुये भागने का असफल प्रयास कर दविश देकर घेराबंदी कर बदमाशो को पकडा । और प्रकरण मे मौके पर मिले डकैती को अंजाम देने में उपयोग करने वाले हथियारो को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया और धारा 399 402 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्र 530/21 थाना सिविल लाईन मे पंजीबध्द किया गया । आरोपी पुलिस की सक्रियता के चलते गिरफ्तार हो गए हैं किंतु शहर में चल रही चर्चा के अनुसार उक्त बदमाशों को पुलिस रिमांड में कुछ और भी खुलासा हो सकता है।

बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना वाले गिरोह का मास्टरमाउंड हत्या के आरोप में सजा काट चुका गिरफ्तार किये गये आरोपीगणो में राम मोरे पिता शिवाजी मौरे 43 साल नि जोशी वस्ती श्रीगौंडा अहमदनगर, महाराष्ट्र (थाना देवरोड जिला पूने के हत्या के मामले में आजीवन कारावास कि सजा भुगत चुका आरोपी), सोनु उर्फ राजेश पिता कैलाश काजले जाति कोरकु 22 साल नि. अतरसमा कोतवाली हरदा, अमन पिता प्रेमनारायण पथरोड 21 साल जाति स्वीपर नि अतरसमा हरदा,, बाबा उर्फ अजय पिता रामकिशोर कवडे जाति कतिया 26 साल अितरसमा हरदा,, विजय पिता रामविलास पथरोड 26 साल जाति स्वीपर नि अतरसमा हरदा अस्थाई पता जियो मार्ट के बगल से हरदा।

गिरोह से जप्त किए हथियार व जिंदा कारतूस दो नग पिस्टल देशी हाथ भट्टी कि बनी, व आठ जिंदा कारतूस लोहे का तेज धारदार वका (छुरा) लोहे कि दो राड, वारदात में उपयोग कि जाने वाली सेंट्रो कार MH 12 EM 0293, आरोपी गणो के मोवाईल फोन व सिम जप्त किया गया।

SP ने पुलिस टीम के जबाज 2 आरक्षकों को 5 हजार इनाम देने की घोषणा की

उक्त कार्यवाही मे उपरोक्त लिखित टीम के अलावा सायवर सेल हरदा के सूबेदार उमेश ठाकुर, आर. मनोज दोहरे, सउनि. दिनेश शेखावत, सउनि संजय ठाकुर, सउनि सुनील गुप्ता, प्रआर ब्रजेश साहु, प्रआर मुरारी दुवे, प्रआर सुशील गौर, आर. नीलेश मंडल, प्रआर लोकेश यादव, का भी अनुसंधान कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा व्दारा टीम मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आर. प्रदीप मालवीय, आर. वीरेंद राजपूत को पांच हजार नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने कि घोषणा भी कि गई है। तथा उपरोक्त आरोपीयो व्दारा और कहां कहां वारदात को अंजाम दिया गया है या प्रयास किया गया है इस संबंध में भी पूछताछ जारी है।

Scroll to Top