दुकानदार बेच रहा था एक्सपायर हो चुकी सामग्री, प्रशासन ने कराई नष्ट, कमतौल पर किया अपराध पंजीबद्ध

दुकानदार बेच रहा था एक्सपायर हो चुकी सामग्री, प्रशासन ने कराई नष्ट, कमतौल पर किया अपराध पंजीबद्ध

संयुक्त दल ने सिराली के होटल, किराना एवं मिष्ठान दुकानों का किया निरीक्षण

AVvXsEhvE67k1wrIqjias0GXAPQuvk2hZiHiJmig ASBB7NQGykYeRV23 jAkO8L


लोकमतचक्र.कॉम।

सिराली : दीपावली त्यौहार के सीजन में आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए एक्सपायरी डेट की सामग्री बेच रहे दुकानदार के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए एक्सपायरी डेट की सामग्री तो नष्ट करवाई ही साथ ही दुकानदार के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशानुसार जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नापतोल विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा सिराली के होटल, किराना, मिष्ठान दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण किये गए प्रतिष्ठानों में खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा कृष्णा स्वीट्स से रसगुल्ला का नमूना शुद्धता की जाँच हेतु लिया गया, जय भवानी रेस्टोरेंट से खराब 20 किलो लड्डू नष्ट कराए गए। गुप्ता रेस्टोरेंट से बेस्ट बीफॉर निकली हुई 20 बोतल कोलड्रिंक नष्ट कराए गए। नापतोल विभाग द्वारा जय भवानी स्वीटस से मिठाई कम देते पाए जाने पर अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। खाद्य कारोबारकर्ताओ को साफ सफाई रखने, अखाद्य रंग का उपयोग नहीं करने, सही वजन तोलकर देना आदि के लिए निर्देशित किया गया। निरिक्षण दल में नापतोल निरीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह पंवार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे. पी. लववंशी, राजस्व विभाग से पटवारी संतोष कुशवाह उपस्थित थे। विभाग द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच की जा रही हैं।

Scroll to Top