बालेश्वर धाम में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती कल मनाएगा कुर्मी गौर समाज

बालेश्वर धाम में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती कल मनाएगा कुर्मी गौर समाज

AVvXsEjQMDsS8MEV669f DX1txVBjhVGnQf9 LCIUhKSZlXYZWcOTm16qm4HoyrL2gYnQlH3tic3ycXD6z3mIlhsFUpRyoCessOW0DSjz9h3 ixvL3FpuZF0Rk1r

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/ जिला कुर्मी गौर समाज एवं हरदा जिले की ग्राम इकाई की संयुक्त में ग्राम बालागाँव गौर समाज के युवाओं द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का आयोजन कल रविवार को बालागाँव बालेश्वर धाम प्रागंण में किया जाऐगा इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों ने कुर्मी समाज के प्रेरणा स्त्रोत एवं देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के छाया चित्र के बैनर तले पूरे ग्राम रेली निकाल  कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। बैठक में सर्वसम्मति से कुर्मी क्षत्रिय समाज शीर्ष नेतृत्व ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती इस बार ग्रामीण स्तर पर मनाई जाएगी। समाज के जिला सचिव संतोष गौर ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम सरदार पटेल के अनुयायी हैं। लेकिन सरदार साहब ने तो सभी समाजों को साथ लेकर देश के एकीकरण विकास की परिकल्पना की और उसे साकार भी किया। इसलिए सरदार पटेल कुर्मी समाज के साथ ही सभी समाजों के सर्वमान्य है। इसलिए कल 31 अक्टूबर को कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज सरदार पटेल की जयंती धूमधाम से मनाएगा।

जिलाध्यक्ष माखन पटेल ने बताया कि  जिला स्तर पर हर वर्ष मनाते चले आऐ थे इस बार बालागाँव के युवाओं की माँग पर बालागाँव शिव मंदिर में लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती कार्यक्रम  में आने वाले सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गणों से अपील की गई कि  समय पर आयोजित कार्यक्रम में सभी समाजिकबंधुओं पधारने की कृपा करें एवं जिले के युवा सदस्यों को भी अपने साथ लाए। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ संरक्षक शीर्ष नेतृत्व द्वारा बालागाँव के सभी वरिष्ठ जनों का फूल माला से स्वागत सत्कार किया जाऐगा

Scroll to Top